कश्मीर पर खीझ गए इमरान, कहा- हिंदुस्तान पर हमला कर दें क्या?

 



https://aajtak.intoday.in/gallery/imran-khan-asked-opposition-to-suggest-solution-on-kashmir-tstp-1-37504.html


नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 के जरिए जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य का दर्जा खत्म करते हुए उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है. मोदी सरकार के इस कदम के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने देश में बुरी तरह घिर गए हैं.


जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व के फैसले पर आगे की रणनीति तय करने के लिए पाकिस्तान की संसद में मंगलवार को संयुक्त सत्र बुलाया गया था. संसद में जब प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर मुद्दे पर उठे सवालों का जवाब दे रहे थे तो उनके हाव-भाव में झल्लाहट साफ नजर आई.


संसद में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ के सवालों का जवाब देते हुए इमरान ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने विपक्ष से सलाह मांगते हुए कहा कि आप ही बताएं कि कश्मीर में भारतीय कार्रवाई के जवाब में उनकी सरकार को क्या कदम उठाने चाहिए. इमरान ने कहा, आखिर मैंने कौन सा कदम नहीं उठाया है, हमारा विदेश मंत्रालय तमाम देशों के राजदूतों के साथ बैठक कर रहा है. मैं दूसरे देशों के साथ भी संपर्क कर रहा हूं. अंतरराष्ट्रीय मंच से भी मदद मांग रहे हैं. शरीफ बताएं कि अब मुझे और क्या करना चाहिए? 


इमरान ने आगे कहा, हम संयुक्त राष्ट्र में सालों से गुहार लगा रहे हैं, हमने इस्लामिक सहयोग संगठन से भी कल बात की. कौन सी चीज है जो मैंने नहीं की, जो विपक्ष हमें ललकार रहा है. हम क्या हिंदुस्तान पर हमला कर दें?